Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : दशरथ पुत्रों को गले मिलते ही झलक पड़े आंसू, चारों भाइयों का मिलन देख लगे जयकारे

जौनपुर, यूपी। मुंगराबादशाहपुर नगर के ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप के पहले दिन बुधवार की रात चारों भाइयों का मिलन व आकर्षण झांकियों का प्रदर्शन किया गया। रामलीला कमेटी साहबगंज की तरफ से चारों भाइयों के मिलाप हुआ भगवान श्री राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम को देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचे थे। दशरथ के चारों पुत्रों में राम, लक्ष्मण ,भरत व शत्रुघ्न को गले मिलते ही दर्शक भाव विभोर हो गए। सजल नेत्रों से प्रभु श्रीराम के जयकारों से लीला परिषद गूंज उठा दर्शकों ने पुष्प वर्षा किया। 

राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी,मेला महासमिति अध्यक्ष आलोक गुप्ता पिंटू, चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त ने चारों भाइयों की आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला देखने के लिए शाम से ही भीड़ पहुंचने शुरू हो गई। देखते ही देखते रात्रि 9:00 बजे से दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रात 10:00 बजे के बाद आकर्षण झांकियों एवं चौकियों का सिलसिला शुरू हुआ। मेले में बने दस दलों में रामदल, भरत दल, शंकर दल, हनुमान दल,लव कुश ,दल गणेश दल, लक्ष्मण दल ,राधा कृष्ण दल, गणेश दल व महाकाल दल का राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी,मेला महासमिति अध्यक्ष आलोक गुप्ता (पिंटू), तथा चौकियों का उमाशंकर गुप्त ने मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। विभिन्न चौकी समितियों में रॉयल क्लब ,दुर्गा क्लब, आजाद क्लब , जय मां वैष्णो देवी,नवज्योति ,न्यू लायंस , वेलकम, टीन एजर्स व नव उत्साहित समेत डेढ़ चौकियों ने काली नृत्य, खाटू श्याम दर्शन, आजाद सैनिक, राम वन गमन,मां गंगा का महत्व, देशभक्ति दृश्य, केवट राम संवाद, महिषासुर वध, भोले का तांडव ,ताड़का वध, बाल सुग्रीव लड़ा,लंका दहन व राधा कृष्ण नृत्य कलाकारों ने लुभावने अंदाज में प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले चौकियों के अध्यक्ष आलोक गुप्ता पिंटू ने चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य,ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह फंटू ने प्रोत्साहन राशि व उपहार देकर सम्मानित किया।मेले में शंकर दल ,रामदल लव कुश दल व हनुमान दल समेत दस दलों ने अपना अपना बेहतरीन लाइट प्रसन्न किया। रोशनी कमेटी की तरफ से नगर रंग बिरंगी विद्युत झालरों, ट्यूबलाइट तथा गगनचुंबी गेट विद्युत चाइना बोर्ड व झालरों से सजाया गया। एसडीएम कुमार सौरभ, सीओ प्रतिमा वर्मा अध्यक्ष आलोक गुप्ता, थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय मेले में चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में लगे रहे। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, संतोष मिश्रा, अध्यक्ष विक्की गुप्ता,आलोक कुमार गुप्ता, राजीव केसरी, सौरभ जायसवाल बंटी,मनोज कुमार, ओंकार गुप्ता, अनिल काका, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, अभिषेक शुक्ला, उमाशंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, आकाश गुप्ता, राजीव गुप्ता, चंद शेखर तिवारी, गोपाल केसरी, विपिन गुप्ता, गणेश ऊमरवैश्य,  संतोष गुप्ता, विशंभर दुबे, राजकुमार नेता, सौरभ, सूर्य लाल  व संदीप कसेरा आदि ने सहयोग किया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)