Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : घर से बुलाकर दबंगों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

धीरज यादव

👉वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, तीन हिरासत में

 JAUNPUR: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मुजार गांव के निकट बुधवार आधी रात दबंगों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले मछलीशहर सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और बाद में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

देवरिया गांव निवासी धीरज यादव 23 वर्ष पुत्र समर बहादुर यादव मुंबई में रहकर लिफ्ट बनाने का काम करता है और दस दिन पहले घर आए वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गांव आया था। उसकी पुरानी दोस्ती सिकरारा थाना क्षेत्र के अरुआंवा गांव निवासी राजा पासी से थी। बुधवार रात राजा पासी ने दो साथियों के साथ मिलकर फोन कर धीरज को मुजार गांव के निकट अरुआंवा–दत्तांव मार्ग की पुलिया पर बुलाया। मौके पर किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद राजा पासी ने धीरज के बाईं तरफ सीने में गोली मार दी और तीनों आरोपी फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल घीरज को सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

धीरज के चाचा टेंट व्यवसायी राजेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर ऑपरेशन कर सीने में फंसी गोली निकालने की तैयारी है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना आशनाई के विवाद में हुई है। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर अरुआंवा निवासी राजा पासी, मडियाहूं कोतवाली के नदियांव गांव निवासी शिवा गौतम और रोहित गौतम को हिरासत में लिया गया है। उनकी निशानदेही पर अवैध असलहा भी बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)