👉इलाज के दौरान अतिरिक्त पोषण और उनकी देखभाल जरूरी : डॉ अंजू सिंह
जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित मुख्यालय पर बुधवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए 124 टीबी उपचाराधीनों को पोषाहार किट बांटी गई। इसमें अगस्त माह में गोद लिए गए 84 मरीजों को पांचवीं बार और नवंबर में गोद लिए गए 40 मरीजों को दूसरी बार पोषाहार किट दी गई।
बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने मरीजों को जागरूक करते हुए टीबी के लक्षण, उपचार और सरकारी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने दवा का पूरा कोर्स खाने तथा प्रोटीन युक्त आहार लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी मरीजों से अपने परिवार वालों की क्षयरोग से संबंधित जांच करवा कर टीपीटी लेने का भी अनुरोध किया। इसके बाद सबके साथ टीबी हारेगा, देश जीतेगा का नारा लगवाया।
संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजू सिंह ने कहा कि मरीजों के लिए इलाज के दौरान अतिरिक्त पोषण और उनकी देखभाल जरूरी है। ठाकुरबाड़ी संस्था इस काम के लिए पूरी तरह से समर्पित है। इतना ही नहीं, यहां आए कई मरीजों को बेहतर जीवन निर्वाह के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें नौकरी करने या अपना व्यवसाय करने के योग्य बनाया गया है।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई के डिवीजनल समन्यवक गोरखपुर के महेंद्र शुक्ला ने भी मरीजों को टीबी के प्रति जागरूक किया। संचालन सौम्या सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी टीबी मरीजों के साथ साथ अन्य महिलाएं और संस्था के सभी जिम्मेदार उपस्थिति रहे।


