जौनपुर। ज़िले के जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेला में मामूली बात को लेकर पति-पत्नी में हुए विवाद में पति ने पहले अपना गला रेत दिया और फिर पत्नी का भी गला रेत दिया। घटना मंगलवार रात लगभग नौ बजे की है। बेला गांव निवासी संतोष कुमार सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र राजेश कुमार सिंह अपनी पत्नी आकांक्षा सिंह और दो छोटे छोटे बच्चो के साथ-सोये हुए थे कि दोनों पति-पत्नी के बीच कहासुनी होते हेते बात कुछ इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि पति ने घर में रखा हुआ तेज धार धारदार चाकू को उठा लिया। जब तक पत्नी कुछ समझ पाती तब तक उसने अपने ही गले को रेत दिया। इतने से ही वह नहीं रूका और अपने कटे हुए गले की हालत में पत्नी का भी गला रेत दिया। घर में हुई चीख पुकार सुनकर परिवार समेत आस पड़ोस की भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों पति-पत्नी को देर रात लगभग 12:00 बजे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उनकी बिगड़ती हालत देखकर चिकित्सक ने दोनों को बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

