सुजानगंज (जौनपुर)। प्रणवम स्कूल, सुजानगंज, जौनपुर में इन्दिरा स्पोर्ट्स डे पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के उपरांत पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर खेल भावना और उत्साह से सराबोर रहा। इन्दिरा स्पोर्ट्स डे के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में कबड्डी,दौड़,खो-खो,धीमी गति साइकिल रेस,रस्साकशी,बाधा दौड़ आदि खेल प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री डॉ प्रमोद कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कबड्डी में बालक वर्ग में आयुष पाण्डेय तथा बालिका वर्ग में तमन्ना तिवारी खो-खो में संस्कृत सिंह विजेता टीम तथा एकल प्रतिस्पर्धा में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती सिल्जा प्रमोद ने अपने संबोधन में कहा कि इंदिरा स्पोर्ट डे जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का विकास होता है। वहीं प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और विद्यालय ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या सिल्जा प्रमोद व आभार विजय शंकर दुबे ने किया। पंकज सिंह,पंकज मणि तिवारी, दिव्या तिवारी,शीतल मिश्रा,प्रियंका सिंह,आकांक्षा मिश्रा,अर्चना सिंह प्रतिभा यादव सुनीता सोनी,रीनू तिवारी,किरन दूबे,निशा मौर्य,निशा बनो आदि उपस्थित रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

