जौनपुर। पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ फर्म कोठी भगेलु राम राम जी सेठ 80 वर्ष से लगातार ग्राहकों का विश्वास जीते हुए इस वर्ष की 14 दिसंबर को लकी ड्रा का आयोजन अटाला मस्जिद के पास स्थित राजमहल में होने जा रहा है। इस बार इनामी लकी ड्रा में एक मारुति कार अर्टिगा प्रथम पुरस्कार रहेगा। दूसरे पुरस्कार में चार होंडा मोटरसाइकिल, तीसरे पुरस्कार में एक स्कूटी और पांचवें पुरस्कार में पांच वाशिंग मशीन और छठे पुरस्कार में 50 इंडक्शन चूल्हा और 50 मिक्सर लकी ड्रा में नाम आने पर दिया जाएगा। गहना कोठी के सभी प्रतिष्ठान में सोने की शुद्धता जांच कर लिए मशीन रखी जाएगी। इस मशीन की विशेषता कुछ इस प्रकार है कि सोने के जेवर में कितना सोना और कितनी मिलावटी है यह साफ-साफ बता देती है। फर्म गहना कोठी भगेलु राम राम जी सेठ परिवार के मुखिया विवेक सेठ मोनू विनीत कुमार सेठ ने जानकारी दिया है। लकी ड्रा के समय गहना कोठी परिवार सुबह से ही ग्राहकों के सम्मान के लिए खड़ा रहेगा और आने वाले सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

