Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS गहना कोठी : लकी ड्रा में रेशमा को मिली कार, 4 को हीरो होंडा बाइक और 4 को मिली स्कूटी

जौनपुर। नगर के 79 वर्षाें से आभूषण व्यवसाय में प्रतिष्ठित संस्थान गहना कोठी का लकी ड्रा धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन ने कहाकि गहना कोठी ग्राहकों की कसौटी पर सदैव खरा उतरा है। इसका श्रेय प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू और विनीत सेठ को जाता है। लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार मछलीशहर की रेशमा रही जिन्हे मारूति अर्टिग्रा पुरस्कार के रूप में मिली। द्वितीय पुरस्कार के रूप में हीरो होंडा बाइक श्रद्धा, सुषमा पाठक, शैला पाठक और कंचन को दी गयी। तृतीय पुरस्कार पाने वालों में कमलेश यादव, अंकित गौतम, लता और आकाश यादव रहे, जिन्हे स्कूटी मिली। चतुर्थ पुरस्कार के रूप में चार लोगों को वाशिंग मशीन, पंचम पुरस्कार के रूप में 50 लोगों को इन्डक्शन चूल्हा और षष्ठम पुरस्कार पाने वालों में 50 विजेताओं को मिक्सर ग्राइंडर मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विपिन सेठ, विशाल सेठ ने दीप प्रज्जवलित करके किया।



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)