जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के पाली बाजार के समीप बीते शुक्रवार की शाम रिस्तेदारी से घर आ रहें बाइक सवार युवक की प्रतिबंधित मंझे से गला कट गया। युवक का शहर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान करीब 30 से ज्यादा टाँके लगा उपचार चल रहा है। बक्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी 22 वर्षीय राजन गौतम पुत्र हरखाली अपनी रिश्तेदारी से घर वापस आ रहें थे। शाम करीब 4 बजे पाली बाजार के समीप प्रतिबंधित मंझा युवक के गले में फंस गया। युवक जब तक बाइक को रोकता गले के बाएं तरफ का हिस्सा बुरी तरह कट गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक चिकित्सक डॉ. लाल बहादुर सिद्धार्थ के यहां पहुँचा जहां चिकित्सकों की टीम ने सबसे पहले टांका लगाकर ब्लड को रोक इलाज शुरू कर अस्पताल में भर्ती कर लिया। मंझे से घायल युवक के बड़े भाई बक्शा ब्लॉक सफाईकर्मी संघ अध्यक्ष रविन्द्र गौतम ने बताया कि गम्भीर रूप से जख्मी भाई के गले में करीब 30 टाँके लगाए गए है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
