जौनपुर। दस माह पूर्व हुई हत्या के प्रयास की घटना के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली मछलीशहर अन्र्तगत मोहल्ला सादिकगंज निवासी अभय जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करायी कि दि. 23 फरवरी 2025 को प्रातः साढ़े पांच बजे उनके ऊपर फायरिंग की गयी। गत 12 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कुछ अराजक तत्व कोटवा गांव स्थित पुलिया पर एकत्र है। पुलिस ने छापेमारी करके एक अवयस्क समेत चार लोगों को दबोच लिया। इनके पास से देशी पिस्टल और कारतूस के अलावा तीन मोटर सायकिल बरामद की। इन सभी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर किये गये हमले की घटना में संलिप्त होना स्वीकार किया। गिरफ्तार लोगों में निर्देश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी पसहना, हिमांशु मिश्र पुत्र प्रमोद मिश्र निवासी अरूआवां थाना सिकरारा, कुशल मिश्र पुत्र संजय मिश्र निवासी सन्दहा, बाल अपचारी रूद्र प्रताप यादव पुत्र गुलाबचन्द यादव 16 साल निवासी बहाउद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा सम्मिलित है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

