जौनपुर। जफऱाबाद पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध नशीली हेरोईन की तस्करी करने के मामले में तीन शातिर अंतर जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 400 ग्राम नशीली हेरोईन को बरामद किया है। इस हेरोईन की अर्न्तराष्ट्रीय कीमत करीब 80 लाख रुपया बताई गई है। प्रेस काॅफ्रेस में एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बातचीत के दौरान बताया कि मंगलवार को बेलाव घाट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन व्यक्ति जो अवैध हिरोईन की तस्करी के लिए जनपद गाजीपुर से जनपद जौनपुर के लिए एक बिना नंबर प्लेट मोटर साइकिल से आ रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर थाना जफऱाबाद पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दोपहर के समय 2:45 बजे तीन नशीली हिरोईन तस्कर राकेश यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी बड़हरा थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर और दूसरे तस्कर सिकन्दर यादव उर्फ गुडडू पुत्र रामजनम यादव निवासी बड़हरा थाना नन्दगंज जिला गाजीपुर व तीसरे तस्कर आकाश चौहान पुत्र तिलकधारी चौहान निवासी नन्दगाँव हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गयें तस्करों के पास से करीब 80 लाख रूपयें अर्न्तराष्ट्रीय किमत के 400 ग्राम नशीली हेरोईन पाउडर, एक डिजीटल तराजू, सात मोबाइल फोन और एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने पूछताछ की तो उन तीनों ने बताया कि साहब हम लोग जनपद गाजीपुर से यह नशीला पाउडर हेरोईन खरीदकर लाते हैं और उस खरीदे गये दाम से महंगे दाम पर बेचते हैं। तस्करों ने पुलिस को यह भी बताया कि हम उस अवैध पैसे से अपना घर गृहस्थी चलाते है। मंगलवार यानी आज ही तीनों तस्कर नशीले पाउडर हेरोईन को लेकर गाजीपुर से जौनपुर जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जौनपुर में भी कुछ खास व्यक्तियों को हिरोईन सप्लाई करते हैं। अब सवाल यह उठता है कि वह कौन से लोग हैं जो नशीले हिरोईन की खरीदारी करते हैं। हालांकि इस मामले में नाम की पुष्टी नहीं हुई है।


