👉चकबंदी कार्यालय में फ़र्जी दस्तावेज़ बनाकर करते थे ठगी
खेतासराय(जौनपुर)। कलेक्ट्रेट परिसर के बदलापुर चकबन्दी में तैनात रहे पेशकार समेत एक सहायक को जालसाजी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी नगर आयुष श्रीवास्तव ने दोनों को गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी । बुधवार को खेतासराय पुलिस ने जौनपुर और अयोध्या के कलेक्ट्रेट गेट से गिरफ्तार करने का दावा किया है। उन पर यहाँ टप्पेबाजी समेत धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि चकबंदी अधिकारी बदलापुर कार्यालय में तैनात तत्कालीन पेशकार बलराम मौर्य और एक सहायक कृष्ण मुरारी की तलाश की जा रही थी। दबिश देकर जौनपुर और अयोध्या के कलेक्ट्रेट गेट से उन्हें धर दबोचा गया । दोनों पर हेराफेरी कर दस्तावेज से छेड़छाड़ कर पैसा ऐठना का गंभीर आरोप है।
पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद उन्हें चालान न्यायालय भेज दिया। पूर्व में बलराम मौर्य पर लाइन बाज़ार में भी धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाले टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, मानी कला चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, जितेंद्र यादव, वृकेश यादव, देवी प्रसाद चौहान समेत अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे।


