👉शाहगंज महोत्सव-2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
जौनपुर। शाहगंज विधायक रमेश सिंह की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में आगामी शाहगंज महोत्सव-2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान विधायक ने अवगत कराया कि शाहगंज महोत्सव दिनांक 04 एवं 05 दिसम्बर 2025 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
04 दिसम्बर 2025 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। 05 दिसम्बर 2025 को विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे।
विधायक ने कहा कि यह महोत्सव क्षेत्र की कला, संस्कृति एवं स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर है। अतः सभी विभाग अपने दायित्वों से संबंधित कार्यों को समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शाहगंज महोत्सव से शाहगंज का सम्मान बढ़ेगा।
बैठक में निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिए गए निर्देश
यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की सुदृढ़ योजना
मंच, सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था का उचित प्रबंधन
मैदान एवं आसपास के क्षेत्रों की स्वच्छता व्यवस्था
पेयजल की निर्बाध उपलब्धता
स्वास्थ्य सहायता के लिए एम्बुलेंस सहित चिकित्सा टीम की तैनाती रहेगी। अग्निशमन प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था की सुनिश्चितता की जाएगी। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभाग आयोजन स्थल पर अपनी जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन करें तथा महोत्सव को सुचारू, सुरक्षित एवं सफल बनाने हेतु आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें।


