केराकत, जौनपुर। लंबे समय से चल रहे प्रयासों को सफलता उस समय मिली, जब बुधवार को नॉर्मल स्कूल मैदान गेट से शहीद स्तंभ होते जाने वाले पाथवे निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति कृष्णा जायसवाल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
शिलान्यास के दौरान स्थानीय नागरिकों में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिससे पैदल आवागमन में काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर मौजूद लोगों ने चेयरमैन के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। निर्माण कार्य शुरू होने पर सभी ने नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि पाथ वे निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्र की सुंदरता के साथ-साथ सुविधा भी बढ़ेगी।


