Type Here to Get Search Results !

LUCKNOW NEWS कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट : बर्खास्त सिपाही अलोक सिंह को STF ने दबोचा

लखनऊ/ जौनपुर। कफ सिरप सिंडिकेट मामले में बर्खास्त सिपाही अलोक सिंह को  STF ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की माने तो अलोक सिंह लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था तभी एसटीएफ ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। 

बताते चले कि बहुचर्चित कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट मामले में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को एसटीएफ ने मंगलवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार आलोक सिंह पिछले कुछ दिनों से सरेंडर की फिराक में था और उसने लखनऊ की एक अदालत में आत्मसमर्पण की अर्जी भी दाखिल कर रखी थी। सोमवार को अदालत में STF को इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन उससे पहले ही टीम ने उसे धर दबोचा।

 आलोक सिंह के खिलाफ अलग सबूत मिलने के बाद सोमवार को ही उसका नाम लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज एफआईआर में शामिल कर लिया गया था। एसटीएफ को जानकारी मिली कि आलोक सिंह विदेश भागने की फिराक में है। उसकी तलाश में एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही थी। आशंका जताई जा रही थी कि आलोक सिंह कहीं विदेश न भाग जाए। इसी आशंका के चलते एसटीएफ ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करवाया था। आलोक अन्य आरोपियों के साथ पहले दुबई भी जा चुका था।

अमित टाटा की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की रडार पर कई लोग है। एसटीएफ सभी बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है।



Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)