जौनपुर। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एसआईआर लोकतंत्र का पवित्र महायज्ञ है और यज्ञ पूर्ण होते ही बूथ लूटने वाले जो राजनीति कर रहे थे, जब मतदाता सूची का शुद्धिकरण हो जाएगा तो समाजवादी पार्टी का विदाई होना तय है । उन्होंने कहा कि लोकसभा में अरुण गोविल ने मामला उठाया की मक्का में सीसीटीवी कैमरे लगा सकते हैं, तो मस्जिद और मदरसे में क्यों नहीं ? इस मामले पर उन्होंने कहा कि जल्दी केंद्र सरकार इस पर निर्णय लेगी और मंदिर मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। कफ सिरप वाले मामले पर उन्होंने कहा कि जो दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश के जय जवान जय किसान जय संविधान के नारे लगाने संविधान और बाबा साहब पर बोलने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं। वह सत्ता में थे, तो इन सभी का अपमान किया था। उक्त बातें उन्होंने जौनपुर जिले मे सरायख्वाजा के समसपुर पनियरिया मे एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिताजी का दुखद निधन हो गया था, उन्हीं के शोक संवेदना में शामिल होने के लिए आया था और श्रद्धांजलि अर्पित किया ,उन्होंने इस दौरान परिजनों से मिलकर सात्वना दी और राज्य मंत्री गिरीश यादव की माता से मिलकर ढाढस बधाई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, इस दौरान राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक रमेश सिंह, विधायक रमेश मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अजय शंकर अज्जू दूबे, अजय खरचू सिंह वर्तमान जिलाध्यक्ष मछलीशहर डा. अजय सिंह ,जौनपुर जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, पूर्व मंत्री बांकेलाल सोनकर राजदेव यादव, कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव, रामकृपाल यादव मौजूद रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

