Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

घायल विशाल यादव

जौनपुर। जिले के चंदवक थाना क्षेत्र में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। वारदात दोपहर करीब 1 बजे भीतरी-रतनपुर मार्ग पर स्थित महुली ग्राम सभा के पास हुई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान उमरवार गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल यादव, पुत्र सिपाही यादव के रूप में हुई है। घायल विशाल एक दुकान पर बैठा हुआ था, तभी बाइक से आए दो अज्ञात युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।

गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन तत्काल उसे लेकर डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर बताते हुए वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि विशाल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गया। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी गई। इस संबंध में चंदवक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गोली चलने की पुष्टि हुई है, हालांकि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)