जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित एक होटल के बाहर रेस्टोरेंट का निर्माण फिर से शुरू हो गया है। जबकि यह रेस्टोरेंट पिछली बरसात के दौरान लगातार हो रही बारिश से अचानक धराशाई हो गया था।
गनीमत रही की उस समय रेस्टोरेंट में कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अब रेस्टोरेंट के मालिक द्वारा इसका निर्माण फिर से शुरू कर दिया गया है। अब रेस्टोरेंट बनने से वहां फिर से लोगों का आना-जाना होगा। अगर फिर से इस तरह का हादसा हुआ तो कई लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं। बताया जाता है की नाला की जमीन को पाटकर कई लोगों ने वहां निर्माण कर लिया है। बरसात में जब लगातार बारिश होती है तो वहां की मिट्टी नरम होने से हादसा होने का खतरा रहता है। ऐसे में रेस्टोरेंट वगैरा में तो बराबर लोगों का आना जाना लगा ही रहता है लेकिन जिला प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है।


