जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के जमुआ चौराहे के पास दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर गांव निवासी सत्य प्रकाश मिश्रा 48 वर्ष पुत्र इंद्रदेव मिश्रा रविवार रात्रि लगभग 9:30 बजे अपनी बाइक से घर का कुछ आवश्यक सामान खरीदने के लिए जमुआ चौराहे पर आए हुए थे। उसी चौराहे पर देर रात लगभग 10:00 बजे खड़े हुए थे कि अचानक बाइक सवार तेज गति चलता हुआ आया और उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद काफी देर तक सड़क पर पड़े हुए थे। जब घटना की जानकारी परिजनों को लगी तब वह मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिजन में कोहराम मचा है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

