Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : मेडिकल कालेज जौनपुर में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ वार्षिक उत्सव का  आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।   विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति तथा विधायक मडियाहूं  डा0 आरके पटेल उपस्थित रहे। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो0आर0बी0 कमल ने मंत्री  को कॉलेज की शैक्षणिक स्वास्थ्य सेवाओं एवं अवसंरचनात्मक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में शिक्षण, शोध तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को उच्च मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है  छात्रों एवं रोगियों दोनों को सर्वोत्तम वातावरण उपलब्ध हो सके। कालेज प्रशासन पूर्ण समर्पण के साथ जौनपुर मेडिकल कॉलेज को प्रदेश के उत्कृष्ट चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करने हेतु कार्यरत है।  सभी विभाग आधुनिक सुविधाओं से किए जा रहे हैं और  गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा देने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज में आईपीडी सेवाओं का शुभारंभ किया जाए।

 जिससे क्षेत्र की जनता को समय पर एवं उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें। और शेष व्यवस्थाओं को शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। जब वर्तमान में मेरे यहाँ इमरजेंसी सुविधा उलब्ध हैं जिसमें लगभग 20 मरीजों को भर्ती करके इलाज किया जा रहा है अभी तक हम सभी मरीज को यही ठीक करके घर भेज चुके है किसी को उच्च सेन्टर में इलाज के लिए रेफर नहीं किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने, डाक्टरों व स्टाफ की उपलब्धता बढ़ाने तथा उपकरणों व आवश्यक मशीनरी को व्यवस्थित तरीके से स्थापित करने की संकल्प भी व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त दिया कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मेडिकल कॉलेज न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि चिकित्सा सेवाओं में भी उत्कृष्टता का केंद्र बने। इसके लिए प्रशासन शासन और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

मेडिकल कॉलेज के प्रो० कमल ने मंत्री एवं उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उनके समर्थन से मेडिकल कॉलेज की प्रगति में और तेज होगी। प्रधानाचार्य ने यह कार्यक्रम आज से प्रारम्भ होकर 6 दिसम्बर तक लगातार विभिन्न खेल प्रतियोगिता एवं सास्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संपन्न होगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री गिरीश चंन्द्र यादव जी ने योगी सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत उल्लेख किया उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज जौनपुर के सुचारू संचालन के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। मंत्री ने बताया कि जब से मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई है, तभी से मेरा संकल्प रहा है कि यह संस्थान जल्द से जल्द पूर्ण रूप से संचालित होकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करें। और उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए दूरदराज न जाना पड़े और उन्हें यही उच्चस्तीय चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हों। मेडिकल कालेज को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने और सभी विभागों को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित कराने हेतु सराकर की ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। गिरीश चंद यादव ने कालेज के प्रधानाचार्य को आश्वासन दिया कि "कालेज के विकास और आईपीडी सहित सभी व्यवसस्थाओं सुचारू रूप से प्रारंभ कराने में हमारा संपूर्ण सहयोग हमेशा रहेगा।

राज्य मंत्री एवं एम०एल०सी० बृजेश सिह प्रिंशु द्वारा फीता काटकर एवं गुब्बारे को हवा में छोड़कर तथा स्वयं किकेट खेकर कर प्रथम दिन के खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। वार्षिक उत्सव के सफल संचालन की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी डा० मुदित चौहान एवं डा० पूजा पाठक द्वारा अत्यंत कुशलता, अनुशासन एवं गरिमा के साथ निभाई गई। दोनों ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा, समन्वय तथा मंच संचालन को उत्कृष्ट तरीके से संपादित किया, जिससे पूरा आयोजन सुचारू, व्यवस्थित और आकर्षक रूप से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० ए०ए० जाफरी, डीन रिसर्च प्रो० रुचिरा सेठी, डीन एकेडमिक प्रो० तबस्सुम याशमीन, स्पोर्ट कमेटी अध्यक्ष, प्रो० उमेश कुमार सरोज, प्रो० भारती यादव, डा० साधना अजय, डा० अरविन्द पटेल, डा० आदर्श कुमार यादव, डा० सी०बी०एस० कर्नल पटेल, डा० अनुज सिंह, डा० सरिता पाण्डेय, डा० राजश्री यादव, डा० स्वाती विश्वकर्मा, डा० अचल सिंह, डा० रोहित कुमार सरोज, डा० चन्द्रभान, डा० विनोद वर्मा, डा० अर्चना, डा० प्रियंका सिंह, डा० रेनू, प्रीति विश्वकर्मा, डा० बृजेश कन्नौजिया, डा० अजय, डा० पंकज एवं एम०बी०बी०एस० व पैरामेडिकल छात्र/छात्राएं तथा कर्मचारी व विभिन्न समाचार पत्र से आये हुए पत्रकार व छायाकार बन्धु उपस्थित रहें।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)