जौनपुर। जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। चंदवक थाना क्षेत्र के जमुनीबारी गांव के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र ग्राम तराशा निवासी युवक आदित्य कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दिनेश कुमार शुक्रवार शाम को चंदवक बाजार आया हुआ था। बाजार से रात्रि लगभग 9:30 बजे अपनी बाइक से घर जा रहा था। अधिक रफ्तार होने के कारण बाइक सड़क पर स्लिप कर गई। जिसके कारण आदित्य को गंभीर चोट लगी। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने उसे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया यहां चिकित्सक ने इस मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्र बताते हैं कि डेढ़ वर्ष पूर्व इसके पिता की मृत्यु हुई थी। इसका पिता सफाई कर्मी था दौरान ड्यूटी उसकी मौत हुई थी। पिता की जगह इसे भी आश्रित में नौकरी मिलने वाली थी लेकिन शायद विधाता को यह स्वीकार नहीं था। यह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
छत से गिरकर बुझ गया घर का चिराग
मुंगराबादशाहपुर के स्टेशन रोड स्थित कमालपुर मोहल्ले में छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल कक्षा 9 के छात्र की प्रयागराज में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम मौत हो गई।
अंश मिश्र उर्फ रुद्र (15) पुत्र अनूप मिश्रा अपने घर का इकलौता पुत्र था।छह दिन पूर्व अपने मकान की छत पर धूप लेने के नियत से गए थे। दिन में करीब 2 बजे वह मोबाइल में व्यस्त होकर पीछे की ओर खिसकते चले गये। इसी दौरान छत की टूटी रेलिंग के पास पहुंचते ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़े। छत से गिरने के कारण अंश को सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद परिजन उसे लेकर प्रयागराज के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा था। काफी प्रयासों के बावजूद इलाज के दौरान अंश ने शुक्रवार की शाम दम तोड़ दिया। जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। रुद्र कक्षा 9 का छात्र था। वह अपने माता-पिता का इकलौता संतान था जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने शुक्रवार को ही देर शाम प्रयागराज में दाह संस्कार कर दिया है। मृतक के पिता अनूप कुमार मिश्र ब्लॉक संसाधन केंद्र मुंगरा बादशाहपुर में संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। परिवार मूल रूप से मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव ग्राम का निवासी है और वर्तमान में स्टेशन रोड कमालपुर मोहल्ले में मकान बना कर रह रहा थे।घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आस पास के लोग और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।


