जौनपुर। कान में एयर फोन लगाकर बाइक चलाने के कारण फिर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। लगभग दो माह पूर्व दहेज में मिली थी मोटरसाइकिल। मामला जिले के चंदवक थाना क्षेत्र का है सोमवार रात्रि लगभग 8:30 बजे इसी थाना क्षेत्र के धूनी गांव निवासी लखराज के पुत्र गाज लाल अपने दोनों कान में एयर फोन लगाकर गांव में ही स्थित रेलवे ट्रैक पर कर रहा था। उसी समय तेज गति से आई ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके कारण बाइक समेत हवा में उड़ गया। ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौके पर की मौत हो गई और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। थोड़ी ही देर में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भारी संख्या में जुड़ गई। सूत्र बताते हैं कि लगभग दो माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। इस शादी में दहेज में उसे मोटरसाइकिल मिली हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लाश को अपने कमरे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहै। कई बार यह घटना प्रकाशित हुई है कि कान में एयर फोन लगाने के चक्कर में कई युवकों की जान गई है इसके बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे जिसके कारण उनको अपनी जान गंवानी पड़ती है।
अधेड़ ने जहर खाकर दी जान
जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भंडारी में अधेड़ की जहर खाने से मौत हो गई है। मामला सोमवार रात लगभग आठ बजे का है। भंडारी मोहल्ला निवासी मोहम्मद बाबू उम्र लगभग पचास साल पुत्र नूर मोहम्मद ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। कीटनाशक खाने से जब उसकी हालत ख़राब हो गई तब परिवार के लोग उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गये। चिकित्सक द्वारा उपचार शुरू किया गया। उपचार के दौरान लगभग एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इस मामले को लेकर जितना मुंह उतनी बातें कहीं जा रही।


