👉भोर में लगी आग से कबाड़ की दुकान खाक, लाखों का नुकसान का अनुमान
खेतासराय(जौनपुर)। नगर के मुख्य बाजार स्थित चौधरी मार्केट के समीप एक कबाड़ की दुकान में मंगलवार की भोर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि उस पर काबू पाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चार दमकल अग्निश्मन दस्ता की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों को भारी नुकसान हो सकता था।
बताया जाता है कि सुबह करीब पांच बजे पास में चाय की दुकान चलाने वाले राजेश यादव ने कबाड़ की दुकान से आग की तेज लपटें उठती देखीं। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। दुकान के मालिक फाजिल पुत्र स्व समीम निवासी जोगियाना मौके पर पहुंचे । उन्होंने फौरन दमकल विभाग को जानकारी दी।
सबसे पहले खुदौली स्थित अग्निशमन दल की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग की लपटे अधिक होने के कारण स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकी। इसके बाद जौनपुर और बदलापुर से अतिरिक्त दमकल वाहनों को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पाया।
आग की चपेट में आकर दुकान में रखा सारा कबाड़ जलकर राख हो गया। दुकान मालिक फाजिल ने बताया कि आग लगने का कारण हमें नही पता लेकिन इस घटना में उन्हें करीब सात लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
घटना स्थल पर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह पुलिस टीम के साथ जमे रहे । समय रहते आग पर काबू पाए जाने से आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों को बड़ी क्षति से बचा लिया गया।
लापरवाही के चलते अंगीठी बनी आग का गोला
खेतासराय(जौनपुर)। नगर के मुख्य मार्केट के समीप आगे लगने का कारण दुकान में जलाए गए अंगीठी को बिना बुझाए घर चले जाना बड़ी लापरवाही प्रथम द्रष्टा सामने आ रही है। दुकान मालिक को आग, कैसे लगी की वजह नही पता लेकिन स्थानीय पुलिस के जांच पड़ताल में आग लगने की वजह अंगीठी बताई जा रही। संयोग अच्छा था कि रिहायशी और बाजार के मध्य लगी आग को काबू पा लिया गया।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि कबाड़ की दुकान अंगीठी जलाई गई थी जिससे आग लगने का कारण बना।



