Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : बबुरा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

मृतक फाइल फोटो 

बदलापुर(जौनपुर)। बबुरा गांव में मंगलवार की रात करीब आठ बजे तेरही का निमंत्रण खाने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसकी कनपटी के पास मारी गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुछ जगहों पर दबिश दी। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी बृजभान तिवारी की मां का निधन हुआ था। मंगलवार की शाम तेरही का कार्यक्रम था। उसी में बबुरा गांव के ही निवासी 27 वर्षीय स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू भी गए थे।

ग्रामीणों ने बताया कि छोटू वहां पहुंचे और अभी भोजन करने की तैयारी में थे तभी किसी का फोन आया। बात करते हुए वह थोड़ी दूर पर तालाब की तरफ गए। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई। लोग मौके पर पहुंचे तो वह घायल होकर गिरे थे। मौजूद लोगों ने परिजनों को जानकारी देकर सीएचसी बदलापुर ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. संजय दुबे ने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ.रविराज ने केस को देखा। बताया कि गनशॉट है। थाना प्रभारी शेषनाथ शुक्ला ने बताया कि छोटू की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)