जौनपुर। भाजपा नेता व दूधिया समाज के अध्यक्ष की गाय चोरी का मामला पुलिस के लिए सर दर्द बन गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मोहल्ला तारापुर तकिया निवासी रमेश कुमार यादव की गाय घर के सामने बंधी हुई थी। 14 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों के गिरोह ने इनकी गाय को चुरा लिया गया है। सुबह होते ही रमेश यादव ने अपने गाय को ढूंढने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन इनकी गाय कहीं नहीं मिली। थक हारकर रमेश यादव ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दिया। सरायपोख्ता चौकी प्रभारी और उनके सहयोगी जवानों ने गाय को तलाशने में आस पास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में फुटेज तलाश किया। दूसरी तरफ सुबह से लेकर शाम तक रमेश मोटरसाइकिल लेकर आस पास के इलाके में गाय को तलाशने में जुट जाते हैं और वापस आकर पुलिस से भी सहायता मांग रहे हैं। भाजपा नेता की गाय की चोरी पुलिस के लिए सर दर्द बन गई है। दूसरी तरफ भाजपा नेता ने चोरी गई हुई गाय की कीमत पचास हजार रुपए से अधिक आंकी गई है और यह भी बताया कि वह चार माह की गर्भ से थी। फिलहाल भाजपा नेता की गाय चोरी का मामला चर्चा का विषय बनी हुई है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

