जौनपुर। क्षेत्रीय सचिवों के प्रदेश व्यापी विकास खंड स्तरीय धरने में विकासखंड सिरकोनी जौनपुर मे सहभागिता करते हुए उo प्रo ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रदेश के समस्त विकास खंडों में पंचायती राज एवं ग्राम विकास विभाग के क्षेत्रीय सचिव सांकेतिक सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से लंबे समय से अपनी न्यायपूर्ण लंबित मांगों एवं समस्याओं के प्रति सरकार एवं शासन के प्रभावी ध्यानाकर्षण हेतु एकत्र हुए हैं। हमारा विरोध ग्रामीण क्षेत्रों में उचित संसाधनों के अभाव में भटकती व्यवस्था के संदर्भ में है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव ग्रामीण विकास की रीढ़ माने जाते हैं इसलिए विभिन्न विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन, रिकॉर्ड का संधारण एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की निगरानी की जिम्मेदारी सचिवों पर ही होती है। इतने महत्वपूर्ण कार्यों का संचालन करने के बाद भी अत्यंत दुखद है कि हमारी सेवा शर्तों, वेतनमान,कार्यस्थल पर सुरक्षा तथा पदोन्नति संबंधी नियम अभी तक अस्पष्ट हैं। शासन बिना कोई संसाधन उपलब्ध कराये क्षेत्रीय कर्मियों के लिए अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू करने हेतु जबरदस्ती दबाव बनाकर उनकी कार्यक्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए संदेह का संदेश देने में लगा है तथा निरंतर गैर विभागीय कार्यों को करने हेतु लक्ष्य निर्धारित कर रहा है जिससे सचिव निराशा एवं भयभीत है। पूरे प्रदेश में ऐसी स्थिति किसी भी परिस्थिति में हमें स्वीकार नहीं है।
डॉ सिंह ने कहा कि हमारा सत्याग्रह आंदोलन सकारात्मक,रचनात्मक एवं न्याय की मांग पर आधारित है अत: निश्चय ही संवेदनशील सरकार हमारी वर्तमान समस्याओं एवं मांगों पर विचार करेगी। भविष्य में अगर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं आता है तो सत्याग्रह आंदोलन के घोषित अगले चरणों में हम अपने संघर्ष को और तेज करेंगे।
विकासखंड सिरकोनी में खंड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। विकासखंड सिरकोनी में सत्याग्रह आंदोलन में नागेंद्र सिंह, श्याम बहादुर यादव, राजेश चौधरी,सरिता मौर्य, ममता प्रजापति, अजय कुमार, रामाश्रय मौर्य,रत्नेश कुमार,नीरज श्रीवास्तव,अंकेश सरोज, साजिद अंसारी,अभिषेक यादव,दीप नारायण, आरती मौर्य आदि सचिवों ने सहभागिता किया।


