जौनपुर। जिले में केदार फार्मा से जुड़े एक व्यक्ति के घर शुक्रवार के दिन ईडी ने छापेमारी की है। खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोडीन कफ सिरप मिलने के बाद जांच होने की बात बीते 20 नवंबर को सामने आई थी। केदारनाथ मेडिकल से बीते नवंबर को छापेमारी के दौरान 62 हजार 250 सिरप की बोतलें पाई गई थी जबकि 20 नवंबर को जांच के दौरान जिले के निगम मेडिकल एजेंसीज, ओलंदगंज के मालिक देवेश कुमार दुबे के यहां से 21 हजार तो एसएन मेडिकल एजेंसी मुफ्ती मोहल्ला की मालिक महरून निशा के यहां 18 हजार बोतलें और केदार मेडिकल एजेंन्सी, उदपुर, नौपेडवा के यहां से सबसे अधिक 62 हजार 250 बोटल की प्रतिबंधित सीरप के बिलिंग की बात सामने आई है। इस मामले में बीते कुछ दिनों पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय 15 फर्मों का नाम सामने आने की बात कही थी। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई थी। इस खेल में शामिल शहर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वाचल एसोसिएट के मालिक अंकित कुमार श्रीवास्तव का नाम भी सामने आया था, जिनके फर्म से 4 लाख हजार बोतल की बिलिंग की बात सामने आई थी। शुक्रवार के दिन ईडी की टीम केदार फार्मा से सम्बंधित अमर पाण्डेय (सीएमओ कार्यालय के सामने आवास) नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी की है। प्रदेश के कई जिलों में मौजूद नाम सामने आने के बाद ईडी का लगातार छापेमारी का दौर जारी है। ईडी की जिले में मौजूदगी से अन्य कोडीन सिरप कारोबारियों में हड़कंप मच गई है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

