Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : चाइनीज मंझे और मिड डे मिल में अनियमितता के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

जौनपुर। चाइनीज मंझे से जौनपुर में हो रही प्रतिदिन दुर्घटना और मौत से आक्रोशित कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष डा. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है, इसके बिक्री और प्रयोग के कारण अनगिनत मौतें हो जा रही है और सैकड़ों लोग अब तक गम्भीर रुप से अब तक घायल हो चुके हैं। सद्भावना पुल पर संदीप तिवारी की दर्दनाक मौत चाइनीज मंझे से गला कटने के कारण हुआ है। प्रमोद सिंह ने शासन से मांग किया कि चाइनीज मंझे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए इसे बेचने और उपयोग करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।

धरना प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने जनपद जौनपुर में मिड डे मिल का मुद्दा उठाया। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.प्रमोद सिंह ने कहा कि साप्ताहिक मेनू के अनुरूप प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा है। शहर अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को दूध और फल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जो सर्वथा अन्याय और सरकारी धन का खुलेआम लूट है। आरिफ खान ने कहा कि कुछ विद्यालयों में सिंथेटिक दूध दिये जाने का मामला आया है जो ग़लत है। शासन बच्चों को शुद्ध और ताजा दूध उपलब्ध कराते हुए मानक के अनुसार छात्रों को भोजन व्यवस्था करायें। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवराज पांडेय, प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह,प्रदेश सचिव पंकज सोनकर,शिव मिश्रा,सभासद सहनवाज मंजूर, सभासद अबूज़र शेख,अरुण शुक्ला,इरशाद खान,वरुणा शंकर चतुर्वेदी,जब्बार सलमानी,आजम जैदी,लाल प्रकाश पाल, अनिल सोनकर,प्रवेश निषाद,अश्वनी मौर्या,तौसीफ अहमद,ललित चौरसिया,इकबाल हुसैन,मोहम्मद ताहिर  सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)