![]() |
| मृतक (फाइल फोटो) |
शाहगंज/ जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर (बंजारी) गांव के बाग में चिलबिल के पेड़ पर रस्सी के सहारे एक अधेड़ का शव लटका मिला। शव देख लोगों के बीच सनसनी फ़ैल गई, वहीं परिवार में कोहराम मच गया। बहरहाल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
सोमवार सुबह उक्त गांव निवासी एक युवक जब खेत की सिंचाई करने बाग की तरफ गया तो उक्त नज़ारा देख सहम सा गया। शव मिलने की सूचना होते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा सा लग गया। मृतक की पहचान अमावाखुर्द गांव निवासी लक्ष्मी शंकर यादव उर्फ पप्पू यादव 43 पुत्र ओरी यादव के रूप में हुई। सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। प्रथमदृष्टया मृतक द्वारा आत्महत्या किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक रविवार सुबह से ही घर से निकला हुआ था।दो माह बाद बेटी के हाथ पीले करने का सपना लिए मृतक का शव घर से लगभग एक किलोमीटर दूर इस कदर पाकर सभी अवाक थे। मृतक एक बेटी और एक बेटे का पिता था। उधर पत्नी दुलारी देवी बेटी के हाथ पीले होने के साथ ही परिवार के बेसहारा होने पर बेसुध सी थी। इस बाबत थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


