जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुजानगंज में कार्यरत चीफ फार्मासिस्ट शिवकुमार सिंह (एस.के. सिंह) अपनी 36 वर्ष की सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के निवासी एस.के. सिंह ने वर्ष 1989 में महिला चिकित्सालय मुंगरा बादशाहपुर में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यभार संभाला था। इसके बाद उन्होंने सीएचसी सतहरिया में भी अपनी सेवाएं दीं।
पदोन्नति के उपरांत वे सीएचसी सुजानगंज में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत रहे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में पूरी तत्परता और निष्ठा के साथ 36 वर्षों तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक सुजानगंज, डॉ. सुनील पांडे ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया। डॉ. पांडे ने चीफ फार्मासिस्ट एस.के. सिंह को सम्मानित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई और उन्होंने एक मिसाल कायम की है। उन्होंने एस.के. सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस क्रम में डॉ. देवेंद्र पाल, डॉ. पुनीत कश्यप सहित सीएचसी के समस्त स्टाफ ने एस.के. सिंह को विदाई दी और उनके सुखद भविष्य की कामना की।


