Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : मुतवल्ली ने लगाया हमले का आरोप, नहीं दर्ज हुई एफआईआर

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मखदूम शाह आढन में स्थित इमामबाड़ा कल्लू मरहूम के मुतवल्ली पर एक बार फिर हमला हुआ है। इनका आरोप है कि हमलावर इतना प्रभावशाली है कि इसके खिलाफ तीन बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोतवाली पुलिस ने इनकी एफआईआर दर्ज नहीं किया। घटना रविवार दिन के लगभग 10:00 बजे की है। मुतवल्ली आरिज़ ज़ैदी अपने घर से इमामबाड़ा जा रहे थे। जैसे ही यह इमामबाड़े के नजदीक पहुंचे वैसे ही तीन चार की संख्या में हमलावरों ने इनके ऊपर हमला कर दिया। हमलावरों ने गाली गलौज देने के साथ-साथ इन्हें जान से मारने की धमकी भी दिया। घटना की सूचना पीढ़ी द्वारा तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। लेकिन फोटो वाली पुलिस ने इनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं किया। इनका आरोप है कि इसके पूर्व में भी इनके ऊपर दो बार हमले हो चुके जिसकी सूचना वह लगातार कोतवाली पुलिस को लिखित दिया लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने इनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं किया इसलिए कि हमलावर भारतीय जनता पार्टी के सभासद का भाई है और वह खुद भी सरकारी कर्मचारी है। यह विवाद इमामबाड़े के मुतवल्ली को लेकर चल रहा है। इस तरह से उनके ऊपर बार-बार हो रहे हमले की कुछ शहर के शांति प्रिय नागरिकों ने तीखी निंदा किया है। बार-बार हो रहे हमले को लेकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह विवाद में किसी दिन कोई बड़ी अप्रिय घटना का इंतजार पुलिस कर रही है। शहर में ऐसे कई वक्फ की संपत्तियां हैं जो कि किसी न किसी इमामबाड़े या मस्जिदों पर चढ़ी हुई है। फिलहाल इस घटना में एफ आई आर दर्ज ना होना अपने में अलग चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)