Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : जनसेवा केंद्र व फिनो बैंक के संचालक की हत्या

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली चौराहे पर स्थित जनसेवा केंद्र व फिनो बैंक के संचालक फूलचंद उर्फ सेवाराम पासवान (पुत्र चंद्र भूषण) की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रारंभिक सूचना में गोली लगने की बात सामने आई थी, हालांकि पुलिस की शुरुआती पुष्टि के अनुसार सिर में गंभीर चोट को मौत का कारण बताया जा रहा है। वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सीओ शाहगंज अजीत प्रताप सिंह और खुटहन थाना अध्यक्ष पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। और मौके पर फॉरेंसिक पहुंचकर घटनास्थल की जांच और साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई ।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है—पुरानी रंजिश, लूट या अन्य आपराधिक कारणों से इनकार नहीं किया जा सकता। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में भय का माहौल है। लोगों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)