जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जलालपुर के बगल महिमापुर जाने वाली मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से महिमापुर गांव निवासी मिन्टू सोनकर पुत्र अनिल सोनकर 11 वर्ष की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने लखनऊ वाराणसी हाईवे जाम कर दिया और प्रदर्शन करने वालों ने ट्रक और रोडवेज बस के शीशे भी तोड़ दिए जिससे बस में सवार यात्री भयभीत हो गए थे। लगभग 1 घंटे तक घटनास्थल से लेकर हाइवे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। बताते हैं कि महिमापुर गांव निवासी अनिल सोनकर का बेटा मिंटू साइकिल से बाजार गया था बाजार से सब्जी लेकर वापस लौटते समय शाम करीब 7.15 बजे विद्युत उपकेंद्र जलालपुर के बगल महिमापुर जाने वाले मार्ग की ओर बड़ा ही था कि एक ट्रक वापस लौट रही थी। उसके पिछले चक्के की चपेट में आने से मिन्टू की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया । घटना की जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुस्से में ट्रक के शीशे तोड़ दिए। लगभग 7.45 बजे शव को लेकर बीबनमऊ गेट के पास लखनऊ वाराणसी हाईवे पर पहुंचकर जाम कर दिए। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई और आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज बस में भी तोड़फोड़ किए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को बिगड़ते देखा तो शक्ति दिखाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और किसी तरह 8:10 बजे रास्ता खुलवा दिया। मौके पर सीओ केराकत अजीत कुमार रजक और थानाध्यक्ष गजानन चौबे फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ देर रात तक मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब हो कि अनिल सोनकर ठेले पर फल बेचते हैं और उनके दो बेटे अनुराग सोनकर 18 वर्ष और मिंटू 11 वर्ष थे जबकि एक बेटी अनुष्का 15 वर्ष की है। बड़े बेटे अनुराग की मौत भी डेढ़ माह पहले वाहन एक्सीडेन्ट के कारण हुआ था। और डेढ़ माह बाद छोटे बेटे की भी मौत वाहन एक्सीडेन्ट से हो गया । इस तरह अनिल सोनकर का तो परिवार ही उजड़ गया। दोनों बेटों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

