Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS विज्ञान प्रदर्शनी मेले से छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देना है : सांसद बाबू सिंह कुशवाहा

👉प्रदर्शनी मेला में बच्चों ने चढ़ बढ़ कर लिया भाग  

जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के श्री गणेश चिल्ड्रन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी मेले से छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देने का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि  विज्ञान प्रदर्शनी मेले से छात्र छात्राओं का वैज्ञानिक प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देना जिससे छात्रों की मानसिक विकास का विकास होता है। और राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा मंच मिले। 

विद्यालय के प्रबंधक त्रिभुवन मौर्या ने जहां पर छात्र छात्राओं ने जल संरक्षण श्वास नली कोशिका और पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए जिससे फोन में वैज्ञानिक सोच व्यवहारिक मिल सके। और इस प्रदर्शनी मेरे से वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मक विकास होता है। इससे छात्र छात्राओं का मानसिक विकास होता है और नवीनीकरण उर्जा उत्पन्न होती है। 

प्रधानाध्यापक शिवम मौर्या ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य केवल पुरस्कार प्राप्त कर लेना ही नहीं, बल्कि प्रकृति के अनुरूप रहते हुए पर्यावरण में पाए जाने वाले प्रत्येक प्राकृतिक तत्व का उपयोग करके संतुष्ट जीवन जीना। 

कार्यक्रम का संचालन प्रभात मौर्या ने किया और जीत लाल यादव गायक ने कार्यक्रम का समापन किए। 

इस अवसर पर लाल बहादुर अशोक मौर्य रामधनी  तिलकधारी मौर्या विनोद कुमार मौर्या अमित कुमार मौर्या राम सूरत मौर्या तेजू मौर्या प्रधान पारसनाथ यादव सतेंद्र यादव रमेश चंद्र मौर्या और विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।



Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)