जौनपुर। थाना लाइन बाजार की पुलिस ने गुरूवार के दिन चाइनीज़ मांझे का प्रयोग कर पतंग उड़ाने वाले कुल 16 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। डाॅक्टर समीर हाशमी की मौत के बाद पुलिस सख्त हो गई है। जिले के अलग अलग थानों की पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को लेकर ये अभियान चलाया है। पुलिस चाइनीज़ मांझे का प्रयोग कर पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने मे जुट गई है। नगर लाइन बाजार थाने की पुलिस ने चाइनीज़ मांझे का प्रयोग कर पतंग उडा़ने के मामले में 16 व्यक्तियो में सैंयम सिंह पुत्र कुंवर संजय सिंह, सचिन सिंह पुत्र प्रभुलाल सिंह, रोशन सिंह पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सिंह, हर्षित सिंह पुत्र बलवन्त सिंह, आदर्श यादव पुत्र सुनील यादव, सुजीत कुमार खरवार पुत्र स्व0 लल्लन कुमार, आशीष चौहान पुत्र ओमप्रकाश, अमित कुमार पुत्र विनोद कुमार, रविकिशन पुत्र अच्छेलाल चौहान, सत्यम साहु पुत्र राजेश साहु, प्रभात गुप्ता पुत्र प्रदीप चन्द गुप्ता, प्रतीक मौर्या पुत्र प्रहलाद मौर्या, हिमांशु सिंह पुत्र मनोज सिंह, मन्नू बिन्द पुत्र मानीक चन्द, अर्जुन हरिजन पुत्र संजय और मदन कुमार पुत्र मनोज को गिरफ्तार कर चालान किया है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
