जौनपुर। जनपद में मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर दो दिन बुधवार और बृहस्पतिवार को दुकानों पर खूब भीड़ रही। अहमद खां मंडी में स्थित प्रसिद्ध मिष्ठान फिरतु राम पपड़ी वाले की दुकान पर सुबह से लेकर देर रात तक खरीददारों की भीड़ जुटी रही। इसके अलावा चना लाई चूड़ा गट्टा और कई तरह की पपड़ियों की बिक्री खूब हुई। दुकानदार अवधेश कुमार और अश्वनी ने बताया कि क्वालिटी और शुद्धता हमारी प्राथमिकता है। सुबह से लेकर देर रात तक खरीददारों की भीड़ लगी रही। पर्व दो दिन मनाने के कारण दो दिनों तक ग्राहकों की भीड़ रही।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
