जौनपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र दिनांक-19.11.2025 के क्रम में शासन के पत्र संख्या-1/1170229/2025/तीस-3-2025 दिनांक-10.12.2025 द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 01.01.2026 से दिनांक 31.01.2026 तक को जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। उक्त के अनुपालन में आज दिनांक 12.01.2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 12वें दिन एआरटीओ कार्यालय में बस यूनियन ट्रक यूनियन एवं ऑटो यूनियन के सदस्यो के साथ बैठक की गयी जिसमे एआरटीओ द्वारा हुए सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। उक्त के पश्चात जनपद के समस्त लोगों से अपील की कि सड़क सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही वाहन का संचालन करें और सुरक्षित रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)
