मयंक श्रीवास्तव
जौनपुर/रांची। 50वीं सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन 27 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक रतनलाल जैन स्मृति भवन, रांची (झारखंड) में भव्य रूप से किया गया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया।
योगा फेडरेशन जौनपुर की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय रेफरी रजनी साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता से पूर्व 26 दिसंबर को सभागार में राष्ट्रीय रेफरियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रतियोगिता के संचालन, निर्णयन प्रक्रिया एवं विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
25 राज्यों के खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश के 25 राज्यों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता 8 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें खिलाड़ियों ने योगासन, संतुलन एवं लयबद्ध प्रदर्शन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
राष्ट्रीय रेफरी रजनी साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के प्रतिभागियों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। प्रदेश के बच्चों ने अपनी मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्ट योग कौशल के बल पर कई पुरस्कार अपने नाम किए और उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।
समापन समारोह में किया गया सम्मान
31 दिसंबर की शाम को आयोजित समापन समारोह में झारखंड योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, रेफरियों एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया तथा सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
25 दिसंबर को रवाना हुई थी यूपी टीम
उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश योगा फेडरेशन के तत्वावधान में 40 सदस्यों एवं बच्चों की एक टीम, फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय रेफरी रजनी साहू के नेतृत्व में झारखंड के लिए रवाना हुई थी, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार उपलब्धि हासिल की।

