चार जिंदा व दो मृत गोवंश बरामद ने किया बरामद
शाहगंज / जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की सोमवार की सुबह गो तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के कंधे पर गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि मौके से एक फरार हो गया।
क्षेत्र अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के आगे मुखबिर की सूचना पर सोमवार की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने पुलिस गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर गो तस्करों का इंतजार कर रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप आती देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गो तस्करों ने पुलिस की बोलेरो में टक्कर मार कर भगाने का प्रयास किया। लेकिन वाहन खराब हो जाने के चलते गो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल निवासी 35 वर्षीय इस्तेखार पुत्र मुस्ताक के दाहिने कंधे मे गोली लगने से घायल हो गया। अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी 28 वर्षीय जयसिंह पुत्र गुड्डू लोना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक इनामिया अपराधी विशाल यादव पुत्र अनिल यादव आजमगढ़ पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वाहन से चार जिंदा व दो मृत गोवंश बरामद किया। जिंदा गोवंश को गौशाला को सुपुर्द कर दिया। वहीं घायल अभियुक्त को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।

