👉वाराणसी-अयोध्या रूट पर देर रात हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला यातायात
खेतासराय(जौनपुर)। रविवार की देर रात वाराणसी से अयोध्या जा रही सवारी से भरी रोडवेज बस और शाहगंज से जौनपुर की ओर जा रही ट्रक की खेतासराय मुख्य चौराहा के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री, चालक और खलासी पूरी तरह सुरक्षित रहे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकांश यात्री अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु थे, जिससे हादसे के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही कस्बा इंचार्ज अनिल पाठक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात व्यवस्था को सुचारु कराने में जुट गए। टक्कर के चलते ट्रक का एक चक्का जाम हो गया था, जिससे उसे हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में दूसरी ट्रक की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को आगे बढ़वाया गया, तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस चालक की तहरीर पर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

