![]() |
| मृतक डॉक्टर समीर हाशमी (फाइल फोटो) |
जौनपुर। चाइनीस मांझे ने एक और कीमती जिंदगी छीन ली। जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद मांझे पर रोक नहीं लग पा रही है।
जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के पास चौराहे पर बुधवार की 12.30 बाइक से घर जाते समय केराकत कस्बे के डॉक्टर समीर हाशमी 25 साल पुत्र कपिल हाशमी की मांझे की चपेट में आने से गला कट गया। आनन फानन में एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों द्वारा देखते मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजन में कोहराम मच गया है।

