Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : चाइनीस मांझा ना देने पर दुकानदार समेत चार को पीटा, किया जमकर तोड़फोड़

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के रास मंडल मानिक चौक स्थित पतंग की दुकानदार द्वारा चाइनीस मांझा ना देने के कारण दबंगों ने जमकर दुकानदार समेत कई को पीट दिया। मामला मंगलवार रात लगभग 9:00 बजे का है। मोहम्मद कैफ उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र मोहम्मद अरशद अपनी पतंग की दुकान पर पतंग और डोरी वह देशी मांझा बेंच रहे थे। उसी समय तीन चार की संख्या में आए युवको ने चाइनीस मांझा मांगने लगे। दुकानदार द्वारा प्रतिबंधित होने के नहीं होने की बात को कहा जिस पर युवा भड़क गए और दुकानदार को गंदी गंदी गाली देते हुए चले गए और कुछ देर बाद 8 और 10 की संख्या में जुटकर आए और पतंग की दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार को ईंट पत्थर लाठी डंडे से मारकर मोहम्मद कैफ हसन रियाज उम्र लगभग 24 वर्ष मोहम्मद फजल पुत्र रियाज समेत चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी किया जिससे दुकानदार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी सिपाह आलोक कुमार त्रिपाठी सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी घायलो को देर रात जिला अस्पताल ले गये। जिला अस्पताल में चिकित्सक द्वारा घायलों का उपचार वा चिकित्सकिय परीक्षण कराया गया। फिलहाल पुलिस के मुताबिक अब तक घायलों द्वारा कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। एक तरफ चाइनीस मांझे को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है वही दबंग न देने पर दबंगई से मारपीट वह दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ बुद्धिजीवियों का मानना है कि प्रशासन के साथ-साथ हर नागरिक को यह चाहिए कि अपने बच्चों व पास पड़ोस के लोगों को इस मांझे से पतंग उड़ाने पर मना करना चाहिए। यदि ऐसा हो जाता तो इस पर रोक अपने आप लग जाएगी और कई अनमोल जिंदगी बच सकती है। 


Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)