Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS जरूरतमंदों में कंबल वितरण कर सुयोग्य सुपुत्र ने संंबल देनें का काम किया है : धनंजय

बदलापुर, जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि पूज्य पिताश्री प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय पारसनाथ सिंह की पचासवीं पूण्य तिथि पर उनके सुयोग्य सुपुत्र अजय सिंह तथा सुयोग्य पुत्रवधू ग्राम प्रधान पूनम सिंह ने असहायों में कम्बल वितरित कर उन्हें  सम्बल प्रदान करने का पुनीत कार्य किया है। जरूरतमंदों की यथा शक्ति सेवा सबसे बड़ा कार्य है जिससे दिवंगत आत्मा को शांति मिलती है। उन्होंने यह बातें बुधवार को कही। वह ग्राम कड़ेरेपुर में ग्राम प्रधान पूनम सिंह द्वारा अपने श्वसुर की पचासवीं पूण्य तिथि पर आयोजित कम्बल वितरण समारोह को  बतौर मुख्य अतिथि  सम्बोधित कर रहे थे। उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोई सुयोग्य पुत्र अथवा पुत्रवधू यदि पचास वर्ष से अपनी पिता के स्मृति में जरूरतमंदों में कम्बल वितरण का कार्य कर रहा है तो हम सब को उनसे प्रेरणा लेनें की जरूरत है। कम्बल वितरण के पूर्व उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह, विष्टि अतिथि पूर्व मंत्री कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रमुख समाजसेवी अनिल कुमार सिंह मुन्ना , सुभाष सिंह नेता , आदित्य प्रताप सिंह, अनिल पाण्डेय, प्रमोद नारायण शुक्ला, रामप्रताप सिंह, नीरज सिंह, दिवाकर सिंह, संजय सिंह ,ज्योति कुमार सिंह आदि लोगों ने प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय पारसनाथ सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आगंतुकों के प्रति आभार ग्राम प्रधान पूनम सिंह तथा उनके पति अजय सिंह ने व्यक्त किया तथा कुशल संचालन प्रमोद कुमार शुक्ला मोनू ने किया। ग्रामप्रधान पूनम सिंह ने बताया कि कम्बल वितरण समारोह में सात सौ जरूरतमंदों में कम्बल वितरण किया गया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)