Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS हिंदुओं का कल्याण केंद्र बनेगा हनुमान चालीसा केंद्र : तोगड़िया

👉नगर के सिद्धेश्वर उपवन में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय हिन्दू  सम्मेलन

मछलीशहर(जौनपुर)। सोमवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिन्दू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हर गांव और मोहल्ले में हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित किया जाय। इसके माध्यम से हिंदूओ को संगठित करने की जरुरत है। मछलीशहर में 200 हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित किए जाए।आगे कहा कि जिस प्रकार मस्जिद में शुक्रवार को जुमा की नमाज होती है वैसे ही मंगलवार या शनिवार को गांव में हनुमान चालीसा केंद्र पर हनुमान चालीसा पाठ करे।

8 मिनट हनुमान चालीसा हो और 15मिनट हिन्दुओं के बारे में चर्चा कीजिए।ऐसे कार्यक्रम में सबको आना चाहिए। हनुमान चालीसा करने वाले लोग मोहल्ले की सुरक्षा भी करेंगे । उन्हें हिन्दू धर्म के प्रति जागरूक भी करेंगे साथ ही एकजुट भी करना है। इसके अलावा हिन्दू आबादी बढ़ाने का आह्वान किया तथा अन्य जातियों को जोड़कर हिंदू की बात करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओजस्विनी परिषद की अध्यक्ष रजनी ठुकराल ने बताया कि यह 8वर्ष का छोटा सा संगठन है। प्रवास, बैठक और संवाद से संगठन बढ़ता है।अगर नमाज सड़क पर हो सकती है तो आप भी हनुमान चालीसा पाठ कर सकते हैं।एक मुट्ठी अनाज संग्रह कार्यक्रम भी इसी केंद्र पर चलाएंगे। 18 करोड़ ऐसे लोग है जिन्हें एक टाइम भोजन नहीं मिलता है। उनके लिए भोजन की व्यवस्था करना है।इसी केंद्र में हम संस्कार देगे ,महिला को सुरक्षा का प्रशिक्षण देंगे ।लोगो की स्वास्थ्य जांच भी होगी।यह योजना 1500 ब्लाक में जाकर लागू करने का कार्यक्रम बनाया गया है। अध्यक्षता कर रहे काशी प्रांत के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे देश में हिन्दू हेल्प लाइन विपत्ति में साथ देता है। बच्चो को संस्कार दे यही बच्चे आगे हिन्दुओं की धर्म की ध्वजा उठाएंगे। कार्यक्रम में संगठन मंत्री ईश्वरी प्रसाद , प्रमोद शुक्ला, कुसुम शर्मा, महेंद्र यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री तरुण कुमार शुक्ला ने किया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)