Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS संघ, भाजपा और सरकार के साजिश से रोज लहूलुहान हो रहा है हिंदू धर्म : अजय राय

जौनपुर। भाजपा सरकार अपने पूंजीपतियों और गुजराती ठेकेदारों को बनारस को कब्जा कराने के लिए ऐतिहासिक धरोहरों, मंदिरों, देवी-देवताओं की मूर्तियां और पूज्यमाता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमाओं को तोडकर मलबे में फेंक दिया गया। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को जौनपुर शहर के इंग्लिश क्लब में कांग्रेस नेता विकेश उपाध्याय द्वारा डा.काशीनाथ उपाध्याय के ग्यारहवें पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गये सवालो के जवाब में कहा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा काशी को गुजरातियों का अड्डा बना देना चाहती है, अपने पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को बनारस में स्थापित करने के लिए काशी के मणिकर्णिका घाट की प्राचीन विरासतों को तोड रही है, ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर प्रयागराज में मेरे में हुई पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ बोलते अजय राय ने कहा कि वे सनातन धर्म के शंकराचार्य है उनका विधिवत पट्टाभिषेक हुआ है, शंकराचार्य योगी आदित्यनाथ की हिंदू विरोधी कृत्यों के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं, अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने के लिए साधु संतों पर लाठीचार्ज कराकर हिंदू धर्म को रोज लहूलुहान किया जा रहा है। इंग्लिश क्लब में विकेश उपाध्याय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अजय राय ने मरीजों और गरीबों को दवा, चश्मा,व और कंबल वितरित किया।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के जौनपुर आगमन पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने लखनऊ वाराणसी हाइवे शिवापार के पास सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत हुआ। अजय राय ने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह डब्बू के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तिलकधारी निषाद के घर पहुंच कर उनका कुशल क्षेम जाना। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान के पिताजी के देहांत के उपरांत उनके मिट्टी में शामिल हुए। 

केराकत क्षेत्र के शेखजादा मोहल्ला निवासी फिजियोथेरेपिस्ट समीर हाशमी की विगत दिनों चाइनीज मंझे से गला कटने से हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रास्ते में जगह जगह पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर संगठन प्रभारी राकेश मिश्रा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवराज पांडेय, अरुण शुक्ला, शेर बहादुर सिंह, इरशाद खान, पंकज सोनकर,विनय तिवारी ,शिव मिश्र, जब्बार अली सलमानी, आरिफ सलमानी, बबलू गुप्ता, शहनवाज मंजूर,सहित लोग मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)