Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : छत से गिरकर श्रमिक की मौत, अस्पताल में चल रहा था ढलाई का काम

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया में छत से गिरकर श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सोमवार दिन के लगभग 2:00 बजे लाइफ लाइन अस्पताल में छत ढलाई का काम चल रहा था। उसी समय शटरिंग का काम कर रहे सिद्धू विश्वकर्मा उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र तिलकु राम विश्वकर्मा निवासी महिमापुर थाना जलालपुर छत से नीचे आ गिरा । जैसे ही यह दुर्घटना घटी मौके पर अफरातफरी मच गया और अन्य श्रमिक दहशत में आने के साथ-साथ भागे हुए उस जगह पहुंचे जहां श्रमिक गिरा हुआ था। सभी साथियों ने मिलकर घायल को तत्काल जिला अस्पताल ले आए। अस्पताल पहुंचने पर कुछ देर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह घटना की सूचना उसके घर महिमापुर पहुंची परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के लोग सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचकर विलाप शुरू कर दिए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस चौकी चौकिया मौके पर पहुंच गई और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)