जौनपुर। थाना लाइन बाजार अंतर्गत मुहल्ला लखनपुर की रहने वाली अंजलि जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गत रविवार को सांय चार बजे विपक्षी प्रेम चन्द्र जायसवाल, उनकी पत्नी दीपा समेत 15-20 लोग उनके घर में लाठी डंडे लेकर घुस गये। उक्त लोगांे ने जलती लकड़ियां भी लिये थे। अंजलि एवं उसके परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घर में काम करने वाली दो महिलाओं ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उन्हे भी मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरों ने सीसी कैमरा व पानी की टंकी तोड़कर नष्ट कर दिया। थाने पर सूचना देने जाते समय भी हमलावरों ने मारा पीटा। रात्रि दस बजे भी अंजलि के ससुर एवं पति को मारा पीटा गया। ऐसी स्थिति में पूरा परिवार सहमा हुआ है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

