Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : घर से लाकर नाबालिक किशोरी के साथ गैंगरेप, ननिहाल में रह रही थी किशोरी

 जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गांव में एक नाबालिक किशोरी  को घर से लाकर सुनसान स्थान पर तीन लोगों ने गैंगरेप किया और बेहोशी की हालत में छोड़कर वह सब फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते हैं पुलिस ने उसका उपचार कराया और मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार है। बता दें कि 6 जनवरी की रात में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पांच युवक के बाइक से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गांव में पहुंचे और वहां ननिहाल मे रह रही इन्टर की छात्रा नाबालिक 17 वर्षीय किशोरी को प्रेमी ने घर से स्कूटी पर बिठाकर गांव के स्कूल के मंदिर के पीछे सुनसान स्थान पर ले गया। वहां से पहले से तीन लोग मौजूद थे। आरोप है कि उसके बाद सभी ने किशोरी को चाकू लगाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया और घर बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी और आरोपी भाग निकले। किशोरी को भोर में होश आने पर घर पहुंची वह खून से लथपथ थी, जिसके बाद परिजन आरोपियो के घर पहुंचे। आरोपियों ने उन्हें मारने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित किशोरी को ले जाकर उपचार कराया। किशोरी के बयान के आधार पर तीन लोग के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार है। थाना प्रभारी अमरेंद्र पांडे ने को घटना की जानकारी के लिए फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)