![]() |
| मृतक (फाइल फोटो) |
गभिरन (जौनपुर)। सरपतहां थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव में मंगलवार देर रात एक युवक का शव उसके ही कमरे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। मृतक की मां कमरे में भोजन लेकर पहुंची तो पुत्र का शव देखकर उसकी चीख निकल गई। घटना का कारण पत्नी से आए दिन होने वाला विवाद बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गांव की अनुसूचित बस्ती निवासी राम सेवक (28) का पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था और इस बीच वह मायके चली गई थी। मंगलवार को भी राम सेवक का पत्नी शशिप्रभा से फोन पर काफी वाद-विवाद हुआ। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और जब देर रात तक बाहर नहीं निकला तो उनकी मां रमरत्ती देवी भोजन लेकर कमरे में गईं। किंतु वहां अंदर का नजारा देख उनकी चीख निकल गई। राम सेवक का शव कच्चे मकान के कमरे में लगी बल्ली से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। रमरत्ती ने शोर मचाया तो परिवार के अन्य सदस्यों सहित पड़ोस के लोग भी जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। मृतक के दो पुत्र क्रमशः उत्कर्ष (7) व अभी (4) हैं। वह चार भाइयों में सबसे छोटा था। अन्य सभी भाई अलग-अलग रहते हैं।


