जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिपाह में गुरुवार दोपहर लगभग बारह बजे बहनोई से हुए विवाद में बहनोई अलाव से झुलस गया। मामला कुछ इस तरह से है कि बलिया जनपद के कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले रहने वाले संदीप कुमार मिश्रा मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र मोकलपुर की एक महिला से शादी कर सिपाह में किराए का मकान लेकर रहता है। आज दिन में उसके पत्नी की बहन अपनी एक सहेली के साथ पहुंची बात-बात में विवाद हो गया। इसी विवाद में अलाव के लिए जल रहे आग के ऊपर संदीप गिर गया जिसके कारण झुलस गया। फिलहाल संदीप द्वारा बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया गया है कि उसकी साली ने उसे जला दिया है। घटना की जानकारी होते ही क्योंकि प्रभारी सिपाह आलोक त्रिपाठी सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा झूलसे हुए व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। इस संबंध में शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है इसलिए मौके से पकड़ी गई अंतिमा और उसकी सहेली काजल का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

