जौनपुर। केराकत नगर पंचायत केराकत की अध्यक्ष ज्योति कृष्णा जायसवाल बुधवार को नालापार स्थित वेस्ट टू वंडर पार्क में उपस्थित रहीं। इस दौरान उन्होंने पार्क में वेस्टेज टायर से बनाए गए आकर्षक झरने का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह झरना नालापार द्वितीय के सभासद प्रतिनिधि संजय निषाद बाबा के पुत्र शांतनु निषाद द्वारा तैयार किया गया है, जो स्वच्छता और रीसाइक्लिंग का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।
उद्घाटन अवसर पर बच्चों ने अपने हाथों से बनाए गए गुलदस्ते भेंट कर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति कृष्णा जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी सना सगीर का सम्मान किया। अध्यक्ष महोदया ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक पहल से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती है।
इस मौके पर नगर पंचायत के समस्त सम्मानित सभासदगण, नगर पंचायत के कर्मचारी तथा मोहल्ले के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वेस्ट टू वंडर पार्क को और अधिक सुंदर व उपयोगी बनाने पर भी चर्चा की गई।

